Loading...
अभी-अभी:

मंदाकिनी को प्रदूषण से बचाने के लिए बनाया जा रहा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट 10 साल बाद भी अधूरा

image

Dec 19, 2018

रामनरेश श्रीवास्तव - धर्मनगरी चित्रकूट की जीवनदायिनी मंदाकिनी को प्रदूषण से बचाने के लिए सरकार द्वारा बनाया जा रहा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट 10 साल में भी बनकर तैयार नही हो सका, लेकिन सीवर लाइन की आड़ में ठेकेदारों ने चित्रकूट की सड़कों की दुर्दशा कर दी है नगर की सड़कें जहां जेसीबी से खोदकर ध्वस्त कर दी गयी हैं तो वहीं अब सड़कों से राहगीरों और वाहनों का चलना दूभर हो गया है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को खराब सड़कों के चलते आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ठेकेदार की मनमानी चरम पर

इतना ही नही बल्कि खोदी पड़ी सड़कों में आए दिनों जाम लगने से स्कूली बच्चों का सड़कों से निकलना मुश्किल हो गया है इसके बाद भी ठेकेदार की मनमानी चरम पर है किन्तु शासन प्रशासन के अधिकारी जिस तरह से सड़कों की दुर्दशा के मामले में आंखो पर पट्टी बांधे हुए हैं उससे साफ जाहिर है कि भ्रष्टाचार किस कदर हावी है आपको बता दें कि आम जनता और साधु संतों की मांग पर सरकार ने मंदाकिनी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सीवर लाइन का कार्य शुरू कराया था लेकिन अब यह मुहिम भी भ्रष्टाचार की बलि चढ़ती दिख रही है क्योंकि न तो मंदाकिनी बचती दिख रही और न ही धर्मनगरी की सड़कें ही चलने लायक बची हैं।

आरसीसी  सड़कों से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

सरकर द्वारा बनायी गयीं करोड़ों कीमती सड़कें आज जिस तरह से जेसीबी से खोदकर नेस्तनाबूत की जा रही हैं उससे साफ जाहिर हैं कि सरकारी धन का किस तरह दुरुपयोग हो रहा है खोदी पड़ीं आरसीसी  सड़कों से जहां आए दिनों दुर्घटनाएं हो रही हैं  तो वहीं सड़कों से लोगों का निकल पाना मुश्किल हो गया हैं लेकिन अब न तो सीवर लाइन डाली जा रही और न ही इन सड़कों को ही दुरुस्त किया जा रहा बल्कि सड़क खोदने के बाद ठेकेदार भी गायब हो गया है इस हालत में कब बनेंगी चित्रकूट की ध्वस्त सड़कें?  भगवान ही मालिक है।