Loading...
अभी-अभी:

BOYCOTT CHINA/यूपी में हटाये जायेंगे 15 हजार चीनी बिजली मीटर

image

Jun 23, 2020

चीन के साथ लगातार भारत की तनातनी लगातार जारी है और अब इसी बीच इस विवाद में भारत की तरफ से एक और मुहिम छिड़ चुकी है। बता दें कि, भारत में लगातार चीनी सामानों का बहिष्कार जारी है और अब उत्तरप्रदेश में भी चीन के सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है। यूपी में चीनी बिजली मीटर को हटाने का काम शुरू हो गया है और अब इस मुहिम के चलते गोरखपुर के लगभग 15 हजार चीनी मीटरों को हटाया जायेगा।

चाइनीज उपकरणों का इस्तेमाल न करने के निर्देश
बता दें कि, पॉवर कारपोरेशन के एमडी ने चाइनीज उपकरणों का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर स्थानीय अफसरों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्मार्ट बिजली मीटर से वंचित 1.50 लाख कनेक्शनों में से 10 फीसदी कनेक्शनों पर लगे 15 हजार चाइनीज मीटर हटाकर स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की योजना बनाई थी। इस लॉकडाउन के कारण उस पर अमल नहीं हो पाया है। अब सीमा विवाद को लेकर चीन के प्रति बढ़ते आक्रोश के बीच अब चाइनीज मीटर तत्काल हटाने का निर्णय लिया गया है। अभियंताओं का कहना है कि फिलहाल स्मार्ट बदलने पर रोक लगी है। जैसे ही कॉरपोरेशन से हरी झंडी मिलेगी, पहले चरण में चाइनीज मीटर ही बदले जाएंगे। तबतक ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम के माध्यम से मीटर नम्बर के मुताबिक उपभोक्ताओं का नाम-पता भी चिह्नित कर लिया जाएगा। इससे मीटर बदलने में आसानी होगी.अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ता भी अपने परिसर में लगे चाइनीज मीटर की सूचना क्षेत्र के एसडीओ, जेई व एक्सईएन को दे सकते हैं। बता दें कि साल-2012 में ही कॉरपोरेशन ने मकेनिकल व चाइनीज मीटर प्रतिबंधित कर दिए थे।

15 हजार कनेक्शनों पर हो रहा चाइनीज मीटर का इस्तेमाल
नगरीय मीटर परीक्षण खण्ड के मुताबिक शहर के बंसतपुर, तुर्कमानपुर, पुराना गोरखपुर, मुफ्तीपुर, बेनीगंज, जाफरा बाजार, खोखा टोला, मिर्जापुर गोड़ियाना टोला समेत अन्य मोहल्लों में करीब 15 हजार कनेक्शनों पर चाइनीज मीटर का इस्तेमाल हो रहा है।