Loading...
अभी-अभी:

यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गंगा कावेरी ट्रेन लूटकांड का किया पर्दाफाश

image

Sep 13, 2018

गंगा कावेरी ट्रेन लूट कांड में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, जीआरपी पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के आधा दर्जन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है बदमाशों के कब्जे से लूट का भारी माल भी बरामद हुआ है।
 जीआरपी पुलिस ने गंगा कावेरी ट्रेन लूटकांड का पर्दाफाश किया है।  पुलिस ने घटना में शामिल 6 शातिर अपराधियों को दबोच लिया गया है गैंग लीडर लुलु पटेल ,मुन्ना सिंह, शीलू एवं पवाइन्स मैन कुबर सिंह सहित तीन से चार अभियुक्त फिलहाल फरार जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का प्रयास जारी है पकड़े गए अधिकांश अपराधी अवैध वेडिंग का काम करते हैं।
 
आपको बता दें कि 3 सितम्बर को गंगा कावेरी एक्सप्रेस में बदमाशों ने लूटपाट की थी जिसमे 4 यात्री भी घायल हुए थे चेन्नई से छपरा जा रही थी गंगा कावेरी एक्सप्रेस, जहाँ  मानिकपुर के पनहाई और डभौरा स्टेशन के बीच चैन पुलिंग करके ट्रेन रोकी और 12 हथियारबंद बदमाशों ने एसी और स्लीपर कोच में घुसकर यात्रियों से मारपीट और लूटपाट  किया था। उक्त घटना को अंजाम देने वाला गैंग अंतरराज्जीय था जो उत्तर प्रदेश के साथ साथ महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़ ,तमिलनाडु सहित रेल गाड़ियों में चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।

पुलिस टीमों द्वारा थाना मानिकपुर क्षेत्र एवं चित्रकूट, इलाहाबाद, सतना, जबलपुर, नागपुर आदि स्थानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी जहाँ पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त घटना में जीआरपी पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक अदद तमंचा, 4 अदद कारतूस 315 बोर, 4 अदद चाकू, 1 मंगलसूत्र, 4 लाकेट , 1 अगूंठी, जेवर, 1 सोने की थपिया/टिकिया लगभग 3 लाख का सोना एवं घटना के दौरान प्रयोग की गई एक्टिवा स्कूटी व 1 लाख रुपये बरामद किया है। घटना के खुलासे के बाद आईजी रेलवे इलाहाबाद बी आर मीणा द्वारा 50 हजार व एसपी रेलवे पीके मिश्र द्वारा अपराधियो को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये पुरुस्कार की घोषणा की है।