Loading...
अभी-अभी:

भारी बर्फ़बारी के बाद उत्तराखंड को मिली राहत, वाहनों का संचालन शुरू

image

Jan 24, 2019

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों को कड़ाके की ठंड के कुछ राहत मिली गुरुवार को राजधानी देहरादून के साथ ही मसूरी, धनोल्टी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, यमुनोत्री में धूप खिल गई। धूप का आनंद लेने के लिए लोग घरों से बाहर निकले हैं यमुनोत्री घाटी में भी आज मौसम साफ है

यहां ऐसा रहा मौसम

मसूरी में बर्फबारी और मौसम खराब होने के तीन दिन बाद आज गुरूवार को चटक धूप खिली लेकिन यहां बर्फबारी के बाद सड़कों पर जमकर पड़े पाले ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं लोग और वाहनों रपटने का डर बना हुआ है वही धनोल्टी में भी गुरुवार को तीन दिन बाद चटक धूप खिलने से मौसम सुहावना हो गया है।

केदारनाथ में भी सामान्य रहा मौसम

नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में भी आज हल्की धूप खिली है धूप का आनंद लेने के लिए लोग घरों से बाहर निकले हैं वहीं बर्फबारी से यातायात के लिए बंद चल रहे चंबा मसूरी, लंबगांव उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर तीसरे दिन भी वाहनों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है चमोली जिले में मौसम सामान्य हो गया है यहां धूप खिली है जिससे कड़ाके की ठंड से राहत मिल गई है रूद्रप्रयाग सहित केदारनाथ में मौसम सामान्य रहा हालांकि श्रीनगर में हल्का कोहरा छाया रहा।