Loading...
अभी-अभी:

आज से शुरू होगा उत्तराखंड में बजट सत्र, 11-15 फरवरी तक के कार्यक्रमों पर लगेगी मुहर

image

Feb 11, 2019

प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है प्रदेश सरकार का बजट 15 फरवरी को सदन में रखा जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर में प्रस्तावित रैली को देखते हुए 14 फरवरी को सदन नहीं चलेगा कार्यमंत्रणा समिति ने रविवार को 11 से 15 फरवरी तक के कार्यक्रमों पर मुहर लगा दी सोमवार को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य राज्यपाल बनने के बाद पहली बार सदन में अभिभाषण करेंगी।

ऐसा होगा इस बार सत्र

जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष ने रविवार को सत्र की तैयारियों की समीक्षा की सर्वदलीय बैठक में उन्होंने व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से सदन के संचालन के लिए सभी का सहयोग मांगा जिस पर सभी प्रतिनिधियों ने सहयोग का भरोसा दिलाया विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 11 फरवरी को पहली पाली में राज्यपाल का अभिभाषण होगा दूसरी पाली में वह अभिभाषण को पारित कराएंगे।

कई प्रस्ताव लाये जायेंगे

जानकारी के अनुसार 12 और 13 फरवरी को अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतिकरण और चर्चा का कार्यक्रम तय हुआ है 15 फरवरी को इस वित्तीय वर्ष का बजट सदन में पेश किया जाएगा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में विधान सभा उपाध्यक्ष, संसदीय कार्य मंत्री, नेता प्रतिपक्ष मौजूद थे जानकारी के अनुसार आर्थिक तौर पर पिछडे़ सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का विधेयक बजट सत्र में लाया जाएगा संसदीय कार्यमंत्री के अनुसार, सदन के पटल पर पांच विधेयक रखे जाएंगे।