Loading...
अभी-अभी:

वृद्धाश्रम में शराब के सेवन करने से महिला आयोग उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी

image

Sep 10, 2018

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा भसह ने शनिवार को झिंझाना रोड स्थित वृद्धावस्था आश्रम का औचक निरीक्षण किया तो वहां शराब के पव्वे मिलने पर आश्रम में शराब सेवन बंद करने के निर्देश है उपाध्यक्ष के पूछताछ करने पर पता चला कि कुछ लोग आश्रम से बाहर जाकर पहले भीख मांगते हैं और उससे मिलने वाले पैसे से शराब खरीदकर उसका सेवन करते हैं उन्होंने इस पर कडी नाराजगी जताते हुए आश्रम में शराब का सेवन तुरंत बंद करने के निर्देश दिए।

आश्रम के संचालिका को जमकर लगाई फटकार

इस दौरान वृद्धाश्रम में मौजूद वृद्धों ने उपाध्यक्ष के समक्ष समय से खाना न मिलने व खुद ही कार्य करने के आरोप लगाए वृद्धों की पीडा सुनकर उन्होंने आश्रम संचालिका को जमकर फटकार लगायी निरीक्षण के दौरान दालों में कीडे मिलने पर उपाध्यक्ष ने संचालिका व अन्य स्टाफ को हिरासत में लेने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान कर्मचारी रहे मौके से नदारद

निरीक्षण के दौरान आश्रम की संचालिका व अन्य कर्मचारियों के मौके से नदारद मिलने पर उनका गुस्सा और भडक गया सूचना मिलते ही संचालिका विनेश कुमार भी मौके पर पहुंच गयी जिस पर आयोग उपाध्यक्ष ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई आश्रम में मौजूद वृद्धों ने उपाध्यक्ष के सामने उन्हें समय से खाना न मिलने तथा अपने कपडे भी खुद धोने की पीडा सुनाई। उन्होंने बताया कि आश्रम में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है और उन्हें अपने सारे काम खुद करने पडते हैं।