Loading...
अभी-अभी:

सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

image

May 24, 2020

महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया है। 25 साल के कामरान अमीन ख़ान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने की बात कबूल कर ली है। तकनीकी और ग्राउंड इंटेलिजेंस की सहायता से कामरान को ईस्टर्न मुंबई स्थित चूनाभट्टी क्षेत्र के म्हाडा कॉलोनी से अरेस्ट किया गया। उसने यूपी सोशल मीडिया डेस्क को व्हाट्सप्प कर के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दी थी।

सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी
उसने शुक्रवार को एक मोबाइल फोन के माध्यम से ये धमकी दी थी। उसने कहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बम धमाके में मार डाला जाएगा। इसके बाद लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज किया गया था और साथ ही यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने इस मामले में जाँच शुरू कर दी थी। महाराष्ट्र ATS के कालाचौकी यूनिट को यूपीए एसटीएफ से जो सूचना मिली, उस आधार पर कार्रवाई की गई।

लोकेशन को किया ट्रेस
डंप डेटा और ह्यूमन इंटेलिजेंस की सहायता से आरोपित के लोकेशन को ट्रेस किया गया। उसने धमकी देने के बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था, किन्तु जैसे ही आरोपित ने इसे ऑन किया, पुलिस को भनक लग गई। उसे गिरफ्तार कर यूपी एसटीएफ के हवाले कर दिया गया है। कामरान को रविवार (मई 24, 2020) को अदालत में पेश किया जाएगा।