Loading...
अभी-अभी:

कितनी बदली बुंदेलखंड की सूरत, होगी जांच....

image

Aug 11, 2019

प्रमोद शर्मा : बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने के लिए 10 साल पहले मंजूर किए गए विशेष पैकेज की राशि की जांच होगी। बता दें कि बुंदेलखंड में 2100 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च हो चुकी है, मगर कोई भी विभाग ब्यौरा देने को तैयार नहीं है।

मामला पहुंचा नीति आयोग
वहीं अब मामला नीति आयोग तक पहुंच गया है और नीति आयोग ने राज्य योजना आयोग से खर्च की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा है।बुंदेलखंड पैकेज के मामले पर नीति आयोग ने राज्य योजना आयोग के सचिव एवं इकोनॉमिक ऑफिसर बुंदेलखंड पैकेज नीति आयोग को कार्रवाई के लिए पत्र के माध्यम से संज्ञान में लिया है।

जांज रिपोर्ट में पाईं गईं तमाम खामियां
बुंदेलखंड पैकेज से किए गए कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र केंद्र सरकार के पास जमा ना होना। दूसरी ओर कार्य मूल्यांकन मुख्य तकनीकी परीक्षक विजिलेंस द्वारा की गई जांच रिपोर्ट दी, जिसमें तमाम खामियां उजागर और भ्रष्टाचार संबंधित विभागों ने विभागीय कार्रवाई के नाम पर अभी तक शासन को गुमराह कर रखा है। मगर संबंधित विभाग उपयोगिता प्रमाण पत्र के संदर्भ में जानकारी और कराए गए कामों का ब्यौरा तक देने को तैयार नहीं हैं।दरअसल यूपीए सरकार द्वारा राशि 3860 करोड़ की मंजूर हुई थी, जिसे पैकेज के तहत मप्र के 6 जिले जिनमें सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ, पन्ना और दतिया में राशि खर्च करनी थी