Loading...
अभी-अभी:

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के केस में चौंकाने वाला खुलासा, पहले ही मिल गई थी पुलिस के आने की सूचना

image

Jul 6, 2020

कानपुर के बिकरू गांव में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या करने वाले एक लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के केस में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। रविवार सुबह मुठभेड़ में अरेस्ट किए गए विकास के खास गुर्गे दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू ने पुलिस की पूछताछ में विकास का कच्चा चिठ्ठा खोलकर रख दिया है। उसने बताया कि पुलिस थाने से दबिश के चार घंटे पहले ही उन्हें जानकारी मिल गई थी कि तुम्हारे यहां दबिश दी जा रही है।

अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे शूटर
सूचना मिलने के बाद विकास ने फोन कर 30 शार्प शूटरों को बुलाया था। दयाशंकर ने बताया कि शूटर अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। दयाशंकर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी 315 बोर की रायफल से विकास ने भी पुलिस पर गोलियां चलाई थीं। हमेशा साये की तरह विकास के साथ रहने वाला कल्लू, विकास की नौकरानी का पति है और पूरे परिवार के साथ उसके घर में ही रहता था।

कल्याणपुर थाने में दर्ज तीन मुकदमे
उसके खिलाफ हत्या की कोशिश के दो मामलों समेत तीन मुकदमे कल्याणपुर थाने में दर्ज हैं। इन मुकदमों में विकास भी अभियुक्त है। बिकरू कांड में भी कल्लू पर 25 हजार का इनाम घोषित है। आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि दयाशंकर ने घटना में शामिल कई अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें जगह जगह दबिश दे रही हैं। विकास और उसके साथी घर के पीछे खड़ी बाइक से शिवली की तरफ भाग गए थे।