Loading...
अभी-अभी:

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को सीएम योगी ने मंत्रिमंडल से किया बाहर

image

May 20, 2019

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त कर दिया गया है। सीएम योगी ने गवर्नर से बर्खास्‍त करने की सिफारिश की थी। राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख हैं। वह पिछड़ा वर्ग कल्‍याण एवं दिव्‍यांग सशक्‍तीकरण मंत्री थे। इसके साथ ही राजभर से सम्बंधित लोगों को निषमों और परिषदों से भी त्वरित प्रभाव से हटा दिया गया है।

सीएम योगी के निर्णय का किया स्वागत
गौरतलब है कि राजभर ने इससे पहले इस्‍तीफा देने का ऐलान किया था, लेकिन तब इस्तीफा स्‍वीकार नहीं किया गया था। इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा है कि वे सीएम योगी के इस निर्णय का स्‍वागत करते हैं। पिछड़ों के अधिकार के लिए लड़ने की कीमत चुकानी पड़ी है। भारतीय जनता पार्टी नेता भले ही पिछड़ों के लिए न बोलें, किन्तु राजभर को ऐसा करने से रोका नहीं जा सकता है।

सरकार पर बोला हमला
राजभर ने आगे कहा कि हम पिछड़ों के अधिकार की लड़ाई लड़ते हैं और उनके पास वक़्त नहीं है। हम अपने अधिकार के लिए निकले हैं, यह लड़ाई जारी रहेगी। सरकार पर हमला बोलते हुए इसके साथ ही राजभर ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास की बात करते हो तो सबको दो। अधिकार के लिए लड़ना गुनाह है तो यह गुनाह मैं बार-बार करूंगा।