Loading...
अभी-अभी:

सीएम योगी एटा दौरे पर, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं को मिलगी मंजूरी

image

Feb 26, 2019

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एटा के मंच से कासगंज को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिला प्रशासन ने 12 विभागों की परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के अलावा अन्य योजनाओं की पत्रावलियां तैयार कर ली हैं। एटा के सैनिक पड़ाव मैदान में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। यहां वो एटा और कासगंज जिले के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। 
कासगंज की 2.7 अरब की 87 परियोजनाओं का शिलान्यास
जानकारी के अनुसार उनके आगमन के मद्देनजर कासगंज प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं। मुख्यमंत्री कासगंज की 2.7 अरब की 87 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें लोक निर्माण विभाग की 106.24 करोड़ की 17 परियोजनाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी जिले को कई अन्य योजनाओं की भी सौगात देंगे। 

तमाम योजनाओं से लाभान्वित होने वाले ग्रामीण कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बिजली विभाग की सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, आवास योजना सहित तमाम योजनाओं से लाभान्वित होने वाले ग्रामीण शामिल होंगे। जिला प्रशासन प्रत्येक ब्लॉक से लाभार्थियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचाएगा। इसके लिए सोमवार को दिनभर विकास विभाग के अफसर तैयारियों में जुटे रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एटा आ रहे हैं। करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।