Loading...
अभी-अभी:

धर्मनगरी चित्रकूट शक्ति की भक्ति में डूबा, गुजरात के गरबा की चित्रकूट में मची धूम

image

Oct 19, 2018

रामनरेश श्रीवास्तव : नवरात्रि के शुभ अवसर पर धर्मनगरी चित्रकूट शक्ति की भक्ति में डूबा हुआ है जहाँ नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। दुर्गा प्रतिमा के सामने रास डांडिया से चित्रकूट गुजरातमय सा दिख रहा है, गुजरात के गरबा की चित्रकूट में धूम मची है। चित्रकूट के सद्गुरु परिसर में आयोजित गरबा महोत्सव में कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं, और बड़ी संख्या में देवी भक्त डांडिया की धुन पर थिरकते दिख रहे हैं जहाँ हजारों की तादाद में लोग देवी भक्ति के साथ साथ नृत्य का लुत्फ़ उठा रहे हैं। 

आपको बता दें कि चित्रकूट के सद्गुरु ट्रस्ट प्रांगण में माँ दुर्गा जी की प्रतिमा के सामने पूरे 9 दिनो तक रास डांडिया का आयोजन किया जाता हैं जिसमे गुजरात के गरबा नृत्य का लुत्फ उठाने के लिए दूर दराज से हज़ारों की तादाद में देवी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती हैं, चित्रकूट में  गरबा नृत्य पिछले एक दशक से आयोजित किया जाता हैं जो हर साल नवरात्रि में 9 दिनो तक धूमधाम से नवरात्रि पर्व मनाया जाता हैं। जिसमे कई टीमें हिस्सा लेती हैं और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया जाता है।