Loading...
अभी-अभी:

राजकीय सम्मान के साथ शहीद सत्येंद्र कुमार का अंतिम संस्कार संपन्न

image

Jun 14, 2019

शहीद हुए सत्येंद्र कुमार का पार्थिव शरीर शामली जनपद के गांव किवाना में पहुंचा, वे जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद हो गये थे। किवाना गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार संपन्न किया गया। परिवार में घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है। शहीद का परिवार अपने पुत्र की शहादत के बदले की मांग कर रहा है।

शहीद के अंतिम संस्कार में भाजपा मंत्री सुरेश राणा, समेत कई नेता और अन्य सामाजिक संगठन के साथ जिले के अधिकारी उपस्थित रहे।

चार वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि

शहीद सत्येंद्र कुमार कश्यप कांधला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव किवाना का रहने वाले थे। वे अपने परिवार में बड़ी जिम्मेदारी से परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। शहीद सत्येंद्र कुमार पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े भाई थे। शहीद सत्येंद्र कुमार तीन भाई और दो बहने हैं। शहीद के परिवार में दो छोटे बच्चे, उनकी पत्नी और माता-पिता हैं। जो गांव में खेती और दूध का कारोबार करते हैं। परिवार से अकेला सत्येंद्र ही था, जो नौकरी करता था। शुक्रवार सुबह सत्येंद्र के परिवार और स्थानीय लोगों ने अंतिम दर्शन कर, अंतिम संस्कार किया। शहीद के घर पर उपस्थित सभी लोगों की आंखे नम थी और पाकिस्तान के प्रति आक्रोश था। शहीद के चार वर्षीय बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी।