Loading...
अभी-अभी:

मेरे जन्मदिन पर मुझे तोहफे में लोकसभा चुनाव में जीत चाहिए : बसपा सुप्रीमो मायावती

image

Jan 15, 2019

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्षा मायावती के 63वां जन्मदिन आज मंगलवार को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उनके जन्मदिन में बसपा नेताओ के अलावा समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता भी शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के लिए सपा और बसपा के मध्य हुए गठबंधन के बाद आज मायावती अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रेस वार्ता कर रही हैं।

मायावती ने अपनी प्रेस वार्ता शुरू करते हुए कहा है कि मेरा जन्मदिन पार्टी के लोग हमेशा से जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मानते रहे हैं। मैं उन सभी लोगों का आभार और धन्यवाद् करती हूं। जन्मदिन के अवसर पर मायावती ने बीते वर्ष में पार्टी की गतिविधियों पर लिखी गई अपनी पोस्टल ब्लू बुक-मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा का भी विमोचन किया। उल्लेखनीय है कि ब्लू बुक का यह 14वां संस्करण है, यह पुस्तक हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध है।


अपनी प्रेस वार्ता में मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा है कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार ये बताती है कि जनता क्या चाहती है। मायावती ने कहा कि मेरे जन्मदिन पर मुझे तोहफे में लोकसभा चुनाव में जीत चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों की पूरी कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने कर्जमाफी शर्तों के आधार पर की है, जो की गलत है।