Loading...
अभी-अभी:

सांसद स्मृति ईरानी ने खुद अपने हाथों से खिलाया बच्चों को अन्न, छात्राओं को बांटे लैपटॉप

image

Jun 24, 2019

मोदी सरकार में कपड़ा मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से सांसद स्मृति ईरानी रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचीं। यहां स्मृति ने सामूहिक अन्नप्रासन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिया। स्मृति ने खुद अपने हाथों से बच्चों को अन्न का पहला दाना खिलाया। यहां स्मृति ईरानी ने छात्राओं को लैपटॉप भी बांटा। 

योजना का फायदा पात्रों को पूरी ईमानदारी से मिलना चाहिए
इससे पहले स्मृति ईरानी ने अधिकारियों से कहा है कि विकास योजनाओं का फायदा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पूरी ईमानदारी से पहुंचना चाहिए और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही माफ़ नहीं होगी। स्मृति यहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी समेत सभी जिला स्तर के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ले रही थीं। उन्होंने आयुष्मान भारत, सौभाग्य, उज्जवला और स्वच्छ भारत मिशन जैसी कई योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं का फायदा पात्रों को पूरी ईमानदारी एवं वक़्त से मिलना चाहिए।

बैठक के दौरान किसानों की समस्याओं पर हुई बात
सांसद ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति का जायज़ा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य वक़्त पर पूरे किये जायें। उन्होंने आवारा पशुओं से किसानों को हो रही परेशानी के विषय में जानकारी ली तथा इससे किसानों को छुटकारा दिलाने के लिए उठाये गये कदमों में तेजी लाने को कहा। बता दें कि स्मृति ईरानी ने इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को मात दी है।