Loading...
अभी-अभी:

स्मृति ईरानी अमेठी दौरे पर, पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में होंगी शामिल

image

Sep 10, 2019

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर कल बुधवार को सुबह 10:00 बजे अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी पहुंच रही है। इस दौरान वह विकास की कई योजनाओं की शुरुआत करने के साथ कई अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगी। अमेठी सांसद ईरानी के साथ कई विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार स्मृति, अमेठी की जनता को कोई बड़ी सौगात देकर जाएंगी।

सगरा तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर होगा निरिक्षण
जानकारी के अनुसार, बुधवार (11 सिंतबर) को वह सुबह यूपी राजधानी लखनऊ पहुंचेंगी और यहां से सड़क मार्ग द्वारा सबसे पहले अमेठी के सगरा तिराहे पर पहुंचेगी। यहां वो पर्यटन विभाग के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके बाद वे अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ 30 मिनट तक सगरा तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर निरीक्षण करेंगी।

विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक
इसके बाद स्मृति ईरानी सगरा तालाब से उत्तर रेलवे के डीआरएम के साथ अमेठी के रेलवे स्टेशन जाकर भी मुआयना करेंगी। यहां से वे गौरीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी, जहां DRM व पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करेंगी। गौरीगंज से स्मृति ईरानी कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी। यहां पर अमेठी के विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में वह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान स्मृति ईरानी पांच स्थानों पर दीदी और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याओं को सुनेंगी और उनके समाधान की कोशिश करेंगी।