Loading...
अभी-अभी:

पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने यूपी सरकार को लगाई फटकार

image

Jun 11, 2019

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट लिखने वाले पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने यूपी सरकार को फटकार लगाई है। साथ ही गिरफ्तार पत्रकार प्रशांत को तुरंत रिहा करने के निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी।

शीर्ष अदालत का यूपी सरकार को फरमान
सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने यूपी सरकार से कहा है कि आप किसी भी नागरिक के अधिकारों का हनन नहीं कर सकते हैं। नागरिकों के अधिकारों को बचाए रखना आवश्यक है। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा है कि विवादित पोस्ट पर विचार अलग-अलग हो सकते हैं, किन्तु गिरफ्तारी क्यों?  शीर्ष अदालत ने प्रशांत कनौजिया की पत्नी को मामले को उच्च न्यायालय ले जाने को कहा है। उल्लेखनीय है कि प्रशांत कनौजिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

FIR दर्ज करने पर उठाए सवाल 
सर्वोच्च न्यायालय ने इस दौरान IPC की धारा 505 के तहत इस मामले में FIR दर्ज करने पर भी सवाल उठाए। अदालत ने यूपी सरकार से सवाल किया है कि किन धाराओं के तहत ये गिरफ्तारी की गई है। ऐसा शेयर करना उचित नहीं था लेकिन फिर गिरफ्तारी क्यों हुई है। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति बनर्जी ने कमेंट किया कि हम पत्रकार के काम की प्रशंसा नहीं कर रहे हैं, ना ही उन पर लगे आरोपों का खंडन कर रहे हैं। लेकिन ऐसा करने वाले को जेल में रखना सही नहीं हैl