Loading...
अभी-अभी:

अब उत्तर प्रदेश के गांवो में जल्द ही उपलब्ध होगी रोडवेज की सेवा...

image

Sep 3, 2019

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इसके आस-पास के जिलों के जिन गांवों में रोडवेज की सेवा उपलब्ध नहीं है, वहां इसकी शुरुआत करने के लिए सरकार ने तैयारी कर ली हैं इसके लिए मार्गो को भी चिन्हित कर लिया गया हैं लखनऊ क्षेत्र के प्रबंधक पल्लव बोस ने जानकारी देते हुए बताया कि, राजधानी लखनऊ से बाराबंकी, रायबरेली और आसपास के जिलों के जिन गांवों में बस सेवा उपलब्ध नहीं है, वहां सेवाओं की शुरुआत इसी महीने से कर दी जाएगीं

उन्होंने कहा कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया में जिन ऑपरेटरों के पास बसें अच्छी कंडीशन हैं, उन्हें प्रमुखता दी जाएगीं इसके लिए निर्धारित मार्गो का चयन कर लिया गया हैं कुल 52 रूटों पर बसों का परिचालन किया जाएगा. इसी महीने शुरू होने वाली इन ग्रामीण बसों से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा. असेवित गांवों (जहां पर कोई भी बस सेवा मौजूद नहीं है) को बस सेवा से जोड़ने के लिए परिवहन निगम बोर्ड पहले ही 'साधारण ग्रामीण अनुबंधित बस योजना-2019' को मंजूरी दे चुका हैं इस योजना के अर्न्तगत करार के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों को रोडवेज बसों से जोड़ते हुए असेवित गांवों और कस्बों को नजदीकी जिला मुख्यालय तक जोड़ना हैं

बता दें कि इस संबंध में कई बार बातें तो की गईं, लेकिन योजना जमीन पर नहीं उतर सकीं इसे देखते हुए परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने इस योजना में परिवर्तन के निर्देश देते हुए नियमों को शिथिल करने के लिए कहां परिणामस्वरूप लगभग 56 बस अपरेटर 52 मार्गों पर बस संचालन के लिए ई-टेंडर प्रक्रिया में आ गएं इस बार उन बस आपरेटरों को प्राथमिकता दी गई है, जिनके पास बसें अच्छी कंडीशन में हैंं