Loading...
अभी-अभी:

योगी सरकार ने होली के मौके पर कर्मचारियों को दिया तोहफा, महंगाई भत्ता 9% से बढ़ाकर 12% किया

image

Mar 21, 2019

योगी सरकार ने होली के मौके पर राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए उन्हें मिलने वाला महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर नकद भुगतान का निर्देश दिया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 18 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है।

शासनादेश के मुताबिक कर्मचारियों को बढ़ा हुआ भत्ता 1 जनवरी 2019 से मिलेगा। जनवरी और फरवरी का बढ़ा हुआ भत्ता 31 मार्च से पहले नकद देने के निर्देश जारी किए गए हैं। मार्च का भत्ता मार्च के वेतन के साथ अप्रैल माह में दिया जाएगा। 

मालूम हो कि आचार संहिता लागू होने से पहले ही अफसरों ने महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत से बढ़ा कर 12 प्रतिशत कराने का आदेश करा लिया था। इस मामले को मीडिया ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को तलब कर नाराजगी जाहिर की थी। 

बाद में इस मामले में मुख्यमंत्री ने अपनी मंजूरी दी और चुनाव आयोग से अनुमति लेने के बाद बुधवार को इसे जारी कर दिया गया। इस मामले में सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने मुख्यमंत्री से मिलकर एरियर का भुगतान जल्द कराने की मांग की थी।