Loading...
अभी-अभी:

भोपाल में पहली बार लीवर बदलने के लिये बनेगा ग्रीन कॉरिडोर

image

Nov 17, 2016

भोपाल। राजधानी भोपाल में पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके लिए लीवर को इंदौर से 9 बजे एयर एम्बुलेंस के मध्यम से 1 घंटे के अदंर भोपाल राजभोज विमानतल पर लाया जाएगा। लीवर को राजभोज विमानतल से  रेडक्रास हास्पिटल परिसर में स्थित सिद्दांता हास्पिटल लाया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया को 15 से 20 मिनट की समय-सीमा में पूरा किया जाना है।

भोपाल एडीएम रत्नाकर झा  ने बताया कि लीवर ट्रांसप्लांट के लिए  भोपाल में पहली बार ग्रीन कॉरिडोर को निर्माण किया जा रहा है। लीवर को सुरक्षा पुर्वक इंदोर से भोपाल लाया जाएगा । वही एएसपी ट्रैफिक समीर यादव ने बताया कि  कॉरिडोर के निर्माण में 100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। लीवर को एयरपोर्ट से लालघाटी, व्हीआईपी रोड़, रोशनपुरा, ननके पेट्रोल पंप, लिंक रोड़ 1 से  होते हुए रेडक्रास हास्पिटल परिसर लाया जाएगा। इस दौरान उन सभी रास्तों पर  ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा जहां से एम्बुलेंस गजरेगी। इंडिया वन समाचार को मिली जानकारी के अनुसार  इंदौर के एमवायएच हॉस्पिटल में बुरहानपुर निवासी 42 वर्षीय सुनील पिता विठ्ठल देवकर का लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट होना है। सुनील के लीवर का ट्रांसप्लांट भोपाल के सिद्धांता हॉस्पिटल में होगा।