Loading...
अभी-अभी:

MPBSE ने जारी किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे चेक करें नतीजे....

image

Jul 27, 2020

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से 12वीं 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। वहीं जानकारी के मुताबिक वेबसाइट पर रिजल्ट भी अपलोड किया जा चुका है। बता दें कि, 3 बजे लिंक एक्टिव किया गया है। 

इन वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट...
एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा वह थर्ड पार्टी वेबसाइट http://www.indiaresults.com/ पर चेक कर सकते हैं। इसी के साथ ध्यान रहे कि रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। इन्हे संभालकर रखे। इन लिंक्स के अलावा छात्र अपना रिजल्ट MPBSE MOBILE APP, MP Mobile, FastResult App, Window App Store और  MP Mobile App से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट (Website) पर जाएं। अब इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब अपना पर्सनल डिटेल्स-रोल नंबर (Roll number), रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें. इसके बाद आप देखेंगे कि एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट आपके सामने होगा।

इस बार भी छात्राओं ने मारी बाजी 
छात्राओं ने इस बार भी बाजी मारी है। छात्राओं का पास फीसदी 73.40 फीसदी रहा है, वहीं 64.66 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में रीवा की खुशी सिंह (500 में से 486 मार्क्स), साइंस-मैथ्स स्ट्रीम में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा (दोनों के 495-495 अंक) और कॉमर्स स्ट्रीम में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला (487 अंक) ने टॉप किया है। इस बार करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार परीक्षाएं 2 मार्च से 31 मार्च के बीच शेड्यल की गई थीं लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं बाधित हुईं। आखिरकार सरकार ने 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून के बीच आयोजित करवाईं। 

कौन रहा टॉपर?
- कला संकाय में रीवा की खुशी सिंह 486 अंकों के साथ टॉपर रहीं
- विज्ञान-गणित संकाय में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा 495 अंकों के साथ टॉपर
- वाणिज्य संकाय में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला 487 अंकों के साथ टॉपर
- कृषि संकाय में शिवपुरी के गौरव ओझा और पन्ना के सत्यम लोधी 483 अंकों के साथ टॉपर रहे
- ललित कला संकाय, गृह विज्ञान में छतरपुर की शुभांशी मिश्रा ने 444 अंकों के साथ टॉपर रहीं
- जीव विज्ञान संकाय में शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता 490 अंकों के साथ टॉपर रहीं

रीचेकिंग के लिए आवेदन
अगर किसी विद्यार्थी को मार्क्स को लेकर संदेह है तो वह मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए 15 दिनों के भीतर (नतीजे घोषित होने से) mpbse.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकता है। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या इंटरनेट बैंकिंग से शुल्क भुगतान कर इसकी फीस भरा जा सकती है।