Loading...
अभी-अभी:

रायपुर में होम आईसोलेशन का आदेश जारी, आईसोलेशन से पहले मापदंडों की होगी जांच

image

Jul 25, 2020

सत्या राजपूत : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कोविड प्रकरणों की उपचार व्यवस्था के लिए रायपुर में भी होम आईसोलेशन करने का आदेश जारी हो गया है, लेकिन राजधानी में पहले कम लक्षणों वाले डॉक्टरों को होम आईसोलेशन किया जाएगा, इसके पहले मापदंड जांच किया जाएगा। 

मरीजों को इस शर्त पर मिलेगी होम आइसोलेशन की अनुमति
बता दें कि, होम आइसोलेशन के लिए मरीज के घर में अलग हवादार कमरा और शौचालय होने पर ही उन्हें होम आइसोलेशन की अनुमति दी जा सकती है। होम आइसोलेशन की संपूर्ण अवधि के दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस हेतु नियुक्त स्वास्थ्य कर्मी प्रतिदिन मरीज और उनके अटेंडेंट से फोन के माध्यम से संपर्क में रहेंगे।

घर में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध
वहीं जिन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा उनके घर में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा। घर के बाहर होम आइसोलेशन का स्टीकर भी चस्पा किया जायेगा।