Mar 26, 2019
भूपेंद्र सिंह : रायगढ़ जिले के जोबी पंचायत क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण एवं बिक्री जोरों पर है। बता दें कि इसी के चलते नशा मुक्ति अभियान चलाने वाली महिलाओं ने पुलिस पर शराब विक्रेताओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री पर पूर्ण पर रोक लगाने के लिए काफी संख्या में महिलाओं का समूह कलेक्ट्रेट पहुंचा है।
50 से भी ज्यादा संख्या में महिलाओं का हुजूम कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया गया है कि उनके ग्राम पंचायत में जो भी क्षेत्र में घर घर में शराब बनाई जा रही है और अवैध शराब की बिक्री जोरों पर की जा रही है। इसकी शिकायत उन्होंने न केवल आबकारी विभाग को बल्कि पुलिस से भी कई मर्तबा की है। बावजूद इसके अब तक कार्रवाई नहीं हो पा रही है शराब की अवैध बिक्री से क्षेत्र के बच्चे और युवा बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं घरों में झगड़े हो रहे हैं और पूरी सामाजिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो रही है।