Loading...
अभी-अभी:

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

image

Jul 23, 2020

रूपेश गुप्ता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंत्रियों, अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार और संसदीय सचिव भी शामिल हुए। बैठक में उन विषयों पर चर्चा हुई जो छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा को तय करेगा। बैठक में वन, समुदाय और कृषि से संबंधित मसलों पर चर्चा की गई। बैठक में मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर और डॉक्टर प्रेमसाय सिंह शामिल हुए जबकि वीडियो कांफ्रेंसिग से टीएस सिंहदेव जुड़े हुए हैं। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार, संबंधित विभाग के संसदीय सचिव और अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रदेश के 3 लाख लोगों को होगा फायदा
बता दें कि, बैठक में वन भूमि में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर मंथन चला है। बैठक में एक अहम मसला वनाधिकार पट्टा धारकों के आर्थिक उत्थान का है। सामुदायिक पट्टे की ज़मीनों के संबंध में भी चर्चा हुई है। इससे प्रदेश के करीब 3 लाख लोगों को फायदा होगा। सरकार कोदो कुटकी जैसी फसलों को बढ़ावा देने पर चर्चा कर रही है। सरकार मोटे अनाज का रकबा बढ़ाना चाहती है। 

नियमों में पारदर्शिता लाने पर चर्चा
इसके अलावा निजी भूमि में प्लाटेंशन को लेकर नियमों में पारदर्शिता लाने पर चर्चा हो रही है। सरकार की एक चिंता जैव विविधता बोर्ड़ की कार्रवाई है। इसकी समीक्षा की जा रही है। सरकार ये भी चाहती है कि बायो डायवर्सिटी के काम में स्थानीय युवकों को जोड़कर उन्हें रोज़गार दिया जाए। बैठक में ग्रामसभा को सामुदायिक अधिकार देने और नदी तट के किनारे वृक्षारोपण को लेकर चर्चा होनी है। सरकार लंबे समय से लटके नारंगी क्षेत्र को लेकर भी चर्चा कर सकती है।