Aug 26, 2016
रायपुर। छत्तीसगढ़ को इंटरप्रेनर्स उद्यमियों का राज्य बनाने की दिशा में जिज्ञासा थीम पर आधारित दो दिवसीय इओ स्पार्क कॉन्फ्रेंस शुरु हो चुकी है । इसका आयोजन दुनियाभर के उद्यमियों के संगठन ईओ (इंटेरप्रेनेर्स आर्गेनाईजेशन) कर रहा है। कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री सहित साउथ एशियन देशों के कई बिज़नेसमैन, राज्यसभा सांसद व एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ सुभाष चंद्रा, कृष्णन, सांसद मीनाक्षी लेखी समेत कई नामी उद्योगपति और प्रतिष्टित लोग शामिल हुए। कांफ्रेंस में उद्यमियों ने सक्सेस स्टोरी को लेकर प्रेजेन्टेशन भी दिया। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी राज्य के विकास पर प्रेजेंटेशन दिया।
इस मौके पर डॉ रमन सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ 16 साल का टीनएजर है। देश के जीडीपी से छत्तीसगढ़ का जीडीपी ग्रोथ ज्यादा है। उन्होंने कहा कि कोल और डोलामाइट प्रोडक्शन में हम नंबर एक पर हैं। 6 हजार किलोमीटर सड़क परियोजना पर काम चल रहा है। 25 हजार मेगावाट बिजली हम तैयार कर रहे हैं। देश में 23 प्रतिशत बजट का हिस्सा खर्च कर रहे हैं। ईज ऑफ़ डूइंग में हम चौथे नंबर पर है। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से कहा कि राज्य में अब तक 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। 12 हजार करोड़ रुपये का निवेश पाइपलाइन में है।
डॉ रमन सिंह ने अपने राजनीतिक अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि- मुझे लगा था मैं राजनीति छोड़ दूँ। लेकिन इस बीच ही मुझे राजनांदगांव लोकसभा चुनाव लड़ने का मौक़ा मिला। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ जो मुख्यमंत्री, राज्यपाल रह चुके थे और अपने राजनैतिक करियर में अपराजित थे। लेकिन मैंने हौसला बढ़ाय।चुनाव लड़ा जीता और अटल जी की सरकार में मंत्री भी बनाया गया। उन्होंने कहा कि कुछ सालों बाद मुझे कहा गया मंत्री पद से इस्तीफा देकर छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष बनकर जाये।एक बार फिर मैंने दिल की सुनी और यही दो निर्णय मेरे जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। डॉ रमन सिंंह ने उद्यमियों से कहा कि आप के अंदर का आत्मविश्वास दिल से लिया गया निर्णय आपको जीत दिलाएगी इनोवेशन के साथ आगे बढ़ेंगे तो सफलता आपके साथ रहेगी।