Nov 6, 2018
दिलशाद अहमद - समाज के आधुनिकता कि दौड़ मे सूरजपुर जिले मे अंधविश्वास और उससे जुड़ा अपराध कोई नई बात नही है ऐसे मे चन्दौरा थाना क्षेत्र के पहिया गांव मे तीन माह पुर्व एक दफन युवक के शव को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाहर निकाल उसके सर हाथ और पैर को काट कर ले जाया गया जिससे पुरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है तो वहीं पुरे मामले को अंधविश्वास के चक्कर मे तंत्र मंत्र विद्या से जोड़ा जा रहा है अंधविश्वास का खेल सूरजपुर जिले के ग्रामिण अंचलो मे धड़ल्ले से चल रहा है कभी झाड़ फुंक से इलाज तो कहीं तंत्र मंत्र के चक्कर मे हत्या आम बात हो चुकी है।
जहां पहिया गांव निवासी अमानत कि 22 साल मे ही बिमारी से तीन माह पुर्व मौत हो चुकी थी जिसका परिजनो ने सामाजिक रिति रिवाज से शोक के माहौल मे कफन दफन कर उसकी यादो को समेटे गम को भुलाने मे परिवार लगा हुआ था लेकिन एक बार फिर उनके गम को अंधविश्वास ने कुरेद दिया जहां किसी अज्ञात युवक ने शव को कब्र से बाहर निकाल लगभग सौ मिटर कि दूरी पर ले जाकर अमानविय तरीके से उसके सर हाथ और पैर को काटकर ले गया तो दूसरी ओर परिजनो को जानकारी लगने के बाद फिर से बचे हुए शव को दुबारा कफन दफन कर रह है वहीं ग्रामिणो का मानना है कि क्षेत्र मे तंत्र मंत्र के चक्कर मे पुर्व मे भी ऐसे मामले हो चुके है लेकिन कोई कार्यवाही नही होती।