Aug 28, 2016
गरियाबंद। भालू ने एक किसान पर हमला बोल दिया, महुआभाटा निवासी किसान सुबेलाल आज सुबह खेत में काम कर रहा था इसी दौरान भालू ने उस पर हमला बोल दिया। हमले में किसान सुबेलाल बुरी तरह जख्मी हो गया है। सुबेलाल के सिर में गंभीर चोंटे आयी है। सुबेलाल को ईलाज के लिए गरियाबंद जिला अस्पताल लाया गया जहॉ प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रिफर कर दिया गया।