Loading...
अभी-अभी:

केरल विमान हादसा : मथुरा पहुंचा को-पायलट का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार

image

Aug 8, 2020

केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर शुक्रवार देर शाम को हुए भीषण हादसे में यूपी के मथुरा के रहने वाले को-पायलट अखिलेश कुमार भारद्वाज की भी मौत हो गई थी। रविवार की सुबह अखिलेश कुमार का पार्थिव शरीर उनके घर मथुरा पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें, कोझिकोड हवाई अड्डे पर दुबई से लौट रही फ्लाइट भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसल कर दो टुकड़े में बंट गई। 
 
दो पायलट सहित 20 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल
इस दर्दनाक हादसे में अब तक दो पायलट सहित 20 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। अखिलेश कुमार भारद्वाज का घर मथुरा जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोतरा कुड़ में है। अखिलेश कुमार 2017 में एयर इंडिया में शामिल हुए थे।

रनवे पर लैडिंग करते समय विमान हादसे का शिकार 
बता दें कि दुर्घटना का शिकार हुआ एयर इंडिया का विमान वंदे मातरम मिशन के तहत पैसेंजर्स को लेकर भारत वापस लौटा था। इसी बीच रनवे पर लैडिंग करते समय विमान हादसे का शिकार हो गया। दुबई से आ रहे इस विमान में पायलट और क्रू मेंबर सहित 190 यात्री मौजूद थे। हादसे की सूचना एयर इंडिया की तरफ से रात लगभग 10:30 बजे परिवार को दी गई। हादसे की सूचना मिलने पर पायलट के परिवार में मातम पसर गया।