Mar 31, 2019
आजकल टीवी और फिल्मों के सेट पर कई कलाकार हैं जो एक-दूजे से प्यार में गिरफ्तार हो जाते है। ऐसे में हाल ही में एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल कसौटी जिंदगी के सेट पर भी दो दिल मिल रहे हैं। जी हाँ, जानकारी के अनुसार इस सीरियल के लीड पेयर पार्थ समथान और एरिका फर्नांडीस धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ रहे है। हाल ही में यह खबर सामने आई है कि दोनों के दिल मिल गए हैं और दोनों एक दूजे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं।
आप सभी को यह बता दें कि पार्थ और एरिका सीरियल कसौटी जिंदगी के में अनुराग और प्रेरणा का किरदार अदा कर रहे हैं और इनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को तो दर्शक इस कदर पसंद करते है कि अब तक सोशल मीडिया पर इनके नाम के कई फैन क्लब भी बनाए जा चुके है। ऐसे में पार्थ और एरिका के लिंकअप की खबरें कुछ महीने पहले भी सामने आई थी लेकिन जल्द ही इन खबरों पर विराम भी लग गया।
वैसे अब एक बार फिर से पार्थ और एरिका करीब आ रहे हैं और इस कारण दोनों को लेकर फिर से खबरें आ रहीं हैं। पार्थ की जन्मदिन पार्टी में एरिका के साथ उनकी बॉन्डिंग सब कुछ बयान कर चुकी है। फिलहाल दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन हाँ, जल्द दोनों अपने बारे में खुलासा कर सकते हैं।