Loading...
अभी-अभी:

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, फसल बीमा की राशि किसानों के खातों में होगी जमा

image

Apr 30, 2020

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार 1 मई को 2990 करोड़ रुपए फसल बीमा के प्रीमियम की अटकी हुई राशि किसानों के बैंक अकाउंट में जमा करेगी। बता दें कि 2018 में 35 लाख किसानों ने खरीफ की फसल के लिए बीमा कराया था।

किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर होगी 1930 करोड़ रुपये की बीमा राशि 
इन 35 लाख किसानों में से 8 लाख 40 हजार किसानों के बैंक खाते में 1930 करोड़ रुपये की बीमा राशि ट्रांसफर की जाएगी। बता दें कि यह बीमा राशि काफी समय से लंबित पड़ी हुई थी जो 1 मई को शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा किसानों को मुहैया कराई जाने वाली है। बताया जा रहा है कि पिछली कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में प्रीमियम ना जमा होने की वजह से ये बीमा राशि अटक गई थी।
 
2200 करोड़ रुपए का प्रीमियम जमा
बता दें कि राज्य में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद मार्च में ही 2200 करोड़ रुपए का प्रीमियम जमा किया गया है, जिसके बाद किसानों के लिए बीमा राशि पाने की संभावना बन पायी। कोरोना संकट और लॉक डाउन के इस दौर में इस राशि से किसानों को जरूर कुछ राहत मिलेगी।