Aug 8, 2017
रायसेन : मण्डीदीप थाना क्षेत्र के सिमराई गांव में नव विवाहिता की चोटी कटने से गांव की महिलाएं दहशत में आ गई। देशभर में महिलाओं की चोटी कटने की लगातार आ रही खबरों के बीच रायसेन जिले में भी एक नवविाहित की चोटी कटने का मामला सामने आया है। मंडीदीप थाना क्षेत्र के सिमराई गांव में रक्षाबंधन की रात मायके में अपने परिजनों के साथ सो रही थी। रात के करीब 2 बजे बाथरूम जाने के लिए उठी तो कमरे में किसी के होने का एहसास हुआ, लेकिन वहम समक्ष कर बाथरूम से आकर कमरे में सो गई।
सुबह जब उठी तो उसके सिर में तेज दर्द होने लगा। कुछ देर बाद विवाहिता की मां ने देखा की उसके एक तरफ के बाल कटे हुए हैं। परिजनों ने जब कमरे में इधर-उधर देखा तो कूलर के पास उसके कटे हुए बाल पड़े मिले। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में आ गया और तत्काल पीडि़ता को झाड़फूक करने वालों के पास लेकर पहुंचे। हालांकि इससे उसके सिर का दर्द कम नहीं हुआ। घटना के 24 घंटे बाद भी पीडि़ता के सिर में दर्द बना हुआ है।
गांव की महिलाओं में दहशत
क्षेत्र में इस तरह की यह पहली घटना है, इस घटना से गांव की महिलाएं दहशत में हैं। पीडि़ता के पिता ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर इस घटना की जानकारी दी है। वहीं पुलिस थाने में भी इस घटना की कोई शिकायत नहीं की।