Nov 11, 2018
दुर्गेश गुप्ता : आज बीजेपी मीडिया सेंटर पर दीपक विजयवर्गीय ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस द्वारा जारी वचन पत्र को मौजूदा सरकार की नीतियों की कॉपी बताया है कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में 973 में से 750 विंदू हमारी सरकार की नकल है, दीपक विजयवर्गीय के मुताबिक कांग्रेस ने अपने वचन पत्र पर बीजेपी की नकल कर उन्ही नीतियों को नए शब्दो मे पिरोने की कोशिस की है कांग्रेस द्वारा गौ वशं के लिए वनाए गए बिंदु पर दीपक विजयवर्गीय ने जवाब देते हुए कहा की दिग्विजय सरकार ने गोचर की भीमि खत्म करके गौवशं की दुर्दशा कर दी थी बीजेपी सरकार ने गौ वंश के लिए कानून भी बनाया और बजट भी बढ़ाया।
किसानों के लिए बनाए गए बिन्दु पर दीपक ने कहा कि किसान कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस पार्टी झूठ बोलती है कृषि के क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा को लेकर कहा की दिग्विजय शासन काल में केवल 7.5 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित थी बीजेपी सरकार ने 45 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचित किया है कांग्रेस के शासन काल में सङकों की हालत बदतर थी बीजेपी ने प्रदेश को चमचमाती सड़के दी हैं।