Nov 3, 2018
नवीन मिश्रा : भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची जारी होने के बाद सिंगरौली जिले में भी विरोध के सुर फूटने लगे हैं चितरंगी विधानसभा से टिकट की आस लगाए बैठे मध्य प्रदेश के पूर्व श्रम मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह के परिवार में ही बगावत हो गई है चाचा अमर सिंह को टिकट मिलते ही स्वर्गीय मंत्री जगन्नाथ सिंह के सुपुत्र डॉ रविंद्र सिंह और उनकी पत्नी राधा सिंह ने बगावत कर दी है बहु राधा सिंह ने बगावत करते हुए st महिला वर्ग के प्रदेश मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है ,उनका कहना है कि पार्टी की इतनी सेवा करने के बाद भी पार्टी ने उनकी और उनके ससुर के सम्मान को नहीं रखा है इस वजह से वह इस्तीफा दे रही हैं।
वहीं इस मामले में स्वर्गीय मंत्री जगन्नाथ सिंह के सुपुत्र डॉ रविंद्र सिंह का साफ कहना है कि सामंतवाद के खिलाफ उनका परिवार शुरू से लड़ता रहा है जब इलाके में कोई भाजपा का झंडा नहीं उठाना चाहता था तब से लेकर अब तक पार्टी की सेवा कर रहे हैं लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट देकर के उनके ऐसे चाचा को टिकट दिया है जो सामंतवाद के आगे दबे है।
हालांकि ऐसा नहीं है कांग्रेस में गुटबाजी कम है हेलीकॉप्टर वाले नेता की इंट्री को लेकर काम में भी घमासान मचा हुआ है।