Loading...

विधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर प्रत्येक राउंड में वोटों की गिनती पर रखेंगे नज़र

image

Dec 1, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर प्रत्येक राउंड में वोटों की गिनती पर नजर रखेंगे वे किसी राउंड में दो ईवीएम की जांच कर सकते हैं इस दौरान ईवीएम में डाले गए मतों की संख्या सहित अन्य ब्योरे का मिलान किया जाएगा इसके बाद उस ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी साथ ही ऑब्जार्वर भी अंतिम रूप से मतगणना परिणाम की जांच करेंगे। साथ ही मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के एजेंट मतगणना हॉल में मौजूद रहेंगे।

मतगणना के दौरान आधिकारी और कर्मचरियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

वही इसी सिलसिले में ग्वालियर के जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस संबंध में मतगणना के दौरान लगाएं आधिकारी और कर्मचरियों को ट्रेनिंग दी है साथ ही विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए है जिसमें बताया गया है कि ईवीएम के प्रत्येक राउंड की गणना के बाद परिणाम की जानकारी चुनाव एजेंटों को दी जाएगी किसी प्रकार की आशंका होने पर तत्काल दोबारा गणना की जाएगी अगर कोई प्रत्याशी मतगणना हॉल में जाना चाहे तो सुरक्षा गार्डो को बाहर छोड़ कर अंदर जाने की अनुमति मिलेगी सिर्फ सुरक्षा प्राप्त उम्मीवार अपने साथ एक-एक जवान अंदर ले जा सकता है।