May 14, 2019
राज बिसेन- बालाघाट ग्रामीण थाना अंतर्गत रविवार को ट्रेक्टर के पलटने से चालक की मौत हो गई। चालक की मौत की वजह रेत का अवैध खनन व परिवहन करना बताया गया है। सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना नवेगांव की पुलिस मौके पर पहुंची है, पंचनामा कार्रवाई पूरी की।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मगरदर्रा क्षेत्र के वैनगंगा नदी से रेत का अवैध खनन और उसका परिवहन किया जा रहा था। इसकी सूचना पुलिस को लगने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो रेत का अवैध खनन और परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालक मौके से वाहन लेकर भागने लगे। इसी दौरान एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण मगरदर्रा निवासी ट्रैक्टर चालक अनिल पिता भीवराम गौतम की वाहन के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों का आरोप विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुआ हादसा
सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों का कहना था कि वैनगंगा नदी में रोजाना बड़ी मात्रा में रेत का अवैध खनन कर उसका परिवहन किया जाता है। इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दिए जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की जाती। रविवार को जो हादसा हुआ है वह विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुआ है। यदि विभागीय अधिकारी रेत के अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगा देते तो यह हादसा नहीं हो पाता। वहीं इस मामले में विभागीय अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।