Loading...
अभी-अभी:

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा कई ट्रेनों को निरस्त किया गया

image

Jun 28, 2022

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है यह ट्रेनों के निरस्तीकरण का कारण नॉन इंटरलॉकिंग है यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है और सभी पैसेंजर को रिजर्वेशन का पेमेंट रिफंड किया जायेगा। दरहसल रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्बेडकर नगर से आरंभ होने वाली एक जोड़ी ट्रेन एवं मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेने, उत्तर रेलवे झासी मंडल के विरागना लक्ष्मीबाई- कानपुर सेंट्रल खड में पामा - रसूलपुर एवं गोगामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए प्रस्तावित नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निरस्त रहेगी। जिसमें दरभंगा अहमदाबाद क्लोन एक्सप्रेस , गांधीनगर कैपिटल वाराणसी एक्सप्रेस, वाराणसी गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस, वही इंदौर से बात की जाए तो  डॉ. अम्बेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस,कामाख्या डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।