Jul 11, 2019
मलोज सोलंकी- पुलिस ने कल पुलिस थाने पर प्रेसवार्ता करके सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया। टीआई सीबी सिंह ने बताया कि गत 1 जुलाई को बागड़ी नदी में राजोद थाने के उमरेला गांव के दो युवकों की लाश मिली थी। जिसको लेकर पुलिस ने जांच की तो मामला हत्या का निकला था। जिस पर पुलिस ने संदेशों पर निगाह रख के उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
हत्या के तीन आरोपी गिरफतार, 1 फरार
आरोपियों ने युवकों की हत्या करीब 6 माह पूर्व प्रेम प्रसंग के शक में हुई मारपीट की घटना का बदला लेने के लिए की थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक आरोपी अभी फरार हैं। टीआई ने बताया कि आरोपियो के पास से मोबाईल, सोने की 2 अंगूठी व मोटरसाइकिल आदि भी जब्त किए गए हैं।
हत्या के पूर्व खूब शराब पिलाई मृतकों को
आरोपियों ने दोनों मृतकों को पहले खूब शराब पिलाई। नशे में ज्यादा होने पर चारों आरोपी दोनों युवकों को बाइक पर बिठाकर बागेड़ी नदी पर ले गए। जहाँ पत्थरों से हत्या कर दी। बाद में साक्ष्य मिटाने के लिए नदी में दोनों की लाश फेंक दी और भाग गए थे। टीआई से बताया कि घटना 28 जून की थी। किन्तु दोनों की लाश 1 जुलाई को नदी में तैरती हुई मिली थी।
हत्या की गुत्थी सुलझाने वाली टीम में टीआई के साथ पुलिसकर्मी अब्दुल रजाक खान, जवाहरसिंह नायक, प्रधान आरक्षक दिनेश सिसोदिया, आरक्षक अनिल द्विवेदी, राजपाल सिंह , विपिन कटारा, मेहरबान सिंह गुर्जर आदि शामिल थे। एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।