Loading...
अभी-अभी:

शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

image

May 5, 2020

सुनील वर्मा : ग्वालियर में एक नर्स के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक भी स्वास्थ्य कर्मी है और युवती को लंबे समय से शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। 

युवती के साथ दुष्कर्म
सीएसपी के मुताबिक एक नर्स ने ग्वालियर थाने में शिकायत की थी कि उसके दोस्त अजय कुमार सैनी ने उसे अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया और कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके वीडियो बना लिए। युवती ने बताया कि अजय भी स्वास्थ्य कर्मी है और उन दोनों के बीच दोस्ती है। उसने शादी का झांसा देकर कई बार दैहिक शोषण किया और जब इस घटना के बाद युवती ने शादी का दबाव बनाया तो अजय ने मना कर दिया। 

युवक ने युवती के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी
दरअसल, अजय विवाहित है, उसके बाद युवती ने उससे संबंध तोड़ दिया। अब अजय ने युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसपर उसके अश्लील वीडियो अपलोड कर दिये। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।