Jul 16, 2020
देवेंद्र कुशवाह : सुहागपुर में शिव पार्वती मंदिर के जमीन का सीमांकन चल रहा था तभी मंदिर के पुजारी के परिवार की महिलाओं ने मंदिर के ट्रस्टी और आर आई पटवारी पर हमला कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। महिलाओं के साथ 1 दर्जन पुरुषों ने राजस्व टीम पर हमला कर शासकीय कार्य को रोक दिया। बता दें कि, किसी तरह ट्रस्टी अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए।
मंदिर के पुजारी के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इस घटना से पूरा नगर मंदिर के पुजारी के खिलाफ एकजुट हो गया हैं और सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने थाने में पहुंचकर मंदिर के पुजारी के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है। यह घटना सुबह 9:00 बजे की बताई जा रही है लेकिन प्रशासन द्वारा कार्यवाही में देरी होने की वजह से नागरिकों ने स्टेट हाईवे पर चक्का जाम कर दिया और उन्होंने मंदिर की जमीन पर रह रहे पुजारियों पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात पर अड़े रहे।
स्टेट हाईवे 22 जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार
स्टेट हाईवे 22 जाम होने पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। फिलहाल प्रशासन द्वारा नागरिकों को समझाने की कोशिश भी की गयी। घटनास्थल पर सांसद उदय प्रताप सिंह सुहागपुर विधायक विजयपाल सिंह और पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी भी पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात कही जिसके बाद नागरिकों ने धरना प्रदर्शन बंद किया और स्टेट हाईवे पर जाम को खत्म कर दिया गया है।