Loading...

सड़को पर उमड़ा सवर्ण समाज का सैलाब, धारा 144 की उड़ी धज्जियां

image

Sep 5, 2018

दिनेश शर्मा - एससी एसटी बिल के विरोध में बुधवार को सवर्ण समाज लोग सैकडों की संख्या मे निकल कर मेहगांव की सड़कों पर उतर आए। सवर्ण समाज के लोगो ने मेहगांव के सरस्वती प्राणगं में पहुंच कर सबा की उसके बाद एसडीएमकोर्ट पहुंच कर तहीशीलदार को ग्यापन सौंपा की सड़कों पर एक रैली निकालने के बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।

पुलिस एनाउन्समेंट के बाद भी नहीं माने लोग

दरअसल 6 सितंबर को सवर्ण समाज द्वारा भारत बंद के आह्वान के बाद से ही जिला प्रशासन और पुलिस सवर्ण समाज के लोगो को साधने के प्रयास में जुटी हुई थी इस संबंध में जिला कलेक्टर मंगलवार को ही जिले में धारा 144 लागू कर चुके है और पुलिस द्वारा माईक से एनाउन्समेंट भी कराया गया इन सब के बाबजूद बुधवार की दोपहर सवर्ण समाज के हजारों लोग मेहगांव की सड़कों पर उतर आए।

लोग सरस्वती ग्राउन्ड पर एकत्रित

हुए। इसके बाद रैली रूप में भिंड के मुख्यमार्गों से होकर गुजरे रैली के दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई ये रैली शहर के बाजार से होती हुई एसडीएम कोर्ट पहुँची यहां सवर्ण समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम तहशीलदार को ज्ञापन दिया गया। जिले का पुलिस-प्रशासन 6 सितंबर की तैयारी के लिए कमर कसकर बैठा रहा और सवर्ण समाज के लोगो ने 5 सितंबर को ही अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा दिया।