Loading...
अभी-अभी:

एमपी में बेकाबू कोरोना, इंदौर में टूटा रिकॉर्ड

image

Aug 6, 2020

एमपी में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। कई जिलों में कोरोना को प्रकोप जारी है। वही, इंदौर में एक दिन में महामारी कोरोना के संक्रमण के 157 नए केस सामने आए हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना दी गई है। ताजा केस के साथ शहरों में संक्रमितों की कुल तादाद 8,014 तक पहुंच चुकी है।

इंदौर में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 8,014
बीते एक माह में प्रतिबंधों में ढील के बाद, प्रदेश के औद्योगिक केंद्र में कोरोना के केस में गति आई है। एक दिन में 2,060 सैंपलों का टेस्ट किया गया है। सैंपल टेस्ट होने के बाद 157 लोगों के सैपलों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अफसर पूर्णिमा गडरिया ने बताया कि इसके साथ, इंदौर में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 8,014 हो चुकी है।

पिछले चार महीनों में 325 मरीजों की मौत
अपने बयान में उन्होंने कहा कि बीते चार माह में इस महामारी के कारण 325 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 5,729 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यहां 27 जुलाई को कोरोना केस की तादाद 7,000 का आंकड़ा पार कर गई थी, और पिछले 10 दिनों में लगभग 1,000 नए मामले सामने आए हैं। जिला प्रशासन धीरे-धीरे सामान्य जीवन को बहाल करने के लिए विभिन्न सामाजिक और वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों में ढील दे रहा है। विदित हो कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना से जंग जीतकर बुधवार को अपने सरकारी आवास पर लौट आए। इस दौरान वाइफ साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय ने गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों से सीएम का अभिनंदन किया है। बता दें कि कोरोना से ग्रसित होने के पश्चात शिवराज को 25 जुलाई को भोपाल के चिरायु चिकित्सालय में एडमिट करवाया गया था।