Mar 8, 2024
HIGHLIGHTS
- बागेश्वर धाम में कन्याओं का विवाह
- गरीब बेटियों के विवाह में नहीं होगी कोई कमी- धीरेंद्र शास्त्री
- बागेश्वर धाम के कन्या विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे cm
- उपहार में गृहस्थी के सामान के साथ मोटरसाइकिल भी दी जायेगी।
आज छतरपुर जिले गढ़ा धाम स्थित बागेश्वर धाम में 156 निर्धन कन्याओं का विवाह हो रहा है। विवाह बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री करा रहे हैं जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में MP के CM मोहन यादव भी शामिल होंगे, शादी समारोह के अवसर पर प्रशासन की तरफ से भी पूरे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं... इस बार कन्या विवाह मे जोड़ें में बनने वाले दूल्हा-दुल्हन को उपहार में गृहस्थी के सामान के साथ मोटरसाइकिल भी दी जायेगी।
