Mar 18, 2019
अनिल डेहारिया : चौकीदार शब्द सुरक्षा पर निगरानी से संबंधित है। जिसका राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ चौकीदार चोर है। चौकीदार चोर है जैसे संबोधन किए जा रहे हैं। इस संबोधन के खिलाफ देश के सबसे बड़े राष्ट्रवादी मजदूर संगठन बीएमएस महामंत्री बृजेश उपाध्याय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए कुँअर सिंह बीएमएस महामंत्री पेंच कन्हान ने परासिया बीएमएस कार्यालय में आपत्ति की जानकारी देते हुए अपनी बात कही।
वर्तमान परिस्थिति में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत वर्ष में कार्य कर रहे पब्लिक सेक्टर, राज्य एवं केंद्र सरकार के अधीनस्थ कर्मचारियों को जो चौकीदारी के पद पर कार्यरत है, या सिक्योरिटी की व्यवस्था देखते हैं लगातार प्रधानमंत्री के नाम पर हस्तक्षेप लगाया जा रहा है कि चौकीदार चोर है चौकीदार चोर है। उनके इस बयान से भारतीय मजदूर संघ आहत है और इसकी घोर निंदा करता है।
चौकीदार चोर है यह कहना उचित नहीं, हर क्षेत्र में कार्य करने वाले अपने अपने क्षेत्र के चौकीदार हैं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं और पूरी ईमानदारी से करते हैं। जिसका यह परिणाम है कि सारे उद्योग में हम चाहे सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से देखें या उत्पादन की दृष्टि से हर क्षेत्र में चौकीदारी का काम ईमानदारी से निर्वहन करते हैं और जो ये आरोप लगाए जा रहे है हम सभी कर्मचारियों के द्वारा जो सिक्योरिटी व्यवस्था में लगे हैं उनके स्वाभिमान के साथ राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है जो निंदनीय है। भारतीय मजदूर संघ पेंच कन्हान इसकी घोर निंदा करता है और इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन ने चेतावनी देते हुए चौकीदार चोर है वाक्य को भाषणों से रोके जाने की बात कही।