Dec 9, 2025
खजुराहो में मोहन कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठकः बुंदेलखंड को मिली बड़ी सौगातें
खजुराहो, 9 दिसंबर 2025। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने आज विश्व प्रसिद्ध खजुराहो में कैबिनेट की बैठक आयोजित कर इतिहास रच दिया। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के परिसर में हुई इस बैठक में बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने वाले कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
बुंदेलखंड विकास को मिला नया आयाम
कैबिनेट ने बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए 2800 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज को मंजूरी दी। इसमें सागर-दमोह-छतरपुर हाईवे का चौड़ीकरण, केन-बेतवा लिंक परियोजना की तेज गति से पूर्णता और सूखा प्रभावित इलाकों में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार प्रमुख है।
खजुराहो को विश्व स्तरीय पर्यटन हब बनाने की दिशा
बैठक में खजुराहो एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने, रात्रीकालीन लाइट एंड साउंड शो शुरू करने और पन्ना टाइगर रिजर्व से खजुराहो तक इको-टूरिज्म कॉरिडोर विकसित करने के प्रस्ताव पारित हुए। साथ ही ओरछा-खजुराहो-पन्नति-पन्ना सर्किट को और आकर्षक बनाने के लिए 500 करोड़ का विशेष बजट स्वीकृत किया गया।
संस्कृति और विरासत संरक्षण पर जोर
प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार, खजुराहो नृत्य महोत्सव को साल में दो बार आयोजित करने और स्थानीय कारीगरों की कला को वैश्विक मंच देने के लिए अलग निधि की घोषणा की गई।
रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा
बुंदेलखंड के युवाओं के लिए पर्यटन आधारित स्टार्टअप, होमस्टे योजना और हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर खोलने के प्रस्तावों को हरी झंडी मिली। सरकार का दावा है कि अगले तीन साल में क्षेत्र में 50 हजार से अधिक प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक के बाद कहा, “खजुराहो की धरती से हमने बुंदेलखंड के सुनहरे भविष्य की नींव रखी है।”







