Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश विधानसभा में हंगामा: कृषि मंत्री सदन में बेहोश, कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर घेरा

image

Dec 2, 2025

मध्यप्रदेश विधानसभा में हंगामा: कृषि मंत्री सदन में बेहोश, कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर घेरा

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन के अंदर और बाहर भारी हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस ने किसानों की बदहाली, खाद-बीज की किल्लत, उचित मूल्य न मिलने और मुआवजे में देरी जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।

सदन के बाहर और अंदर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस विधायक पोस्टर-बैनर लेकर विधानसभा परिसर में पहुंचे और “किसान-विरोधी भाजपा सरकार मुर्दाबाद” के नारे लगाए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, “भाजपा ने चुनावी जुमलों में किसानों से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन आज अन्नदाता सड़कों पर उतरने को मजबूर है। भावांतर योजना का झुनझुना बजाकर सरकार ने किसानों के खेत चुग लिए।”

कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना अचानक बेहोश

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे नाटकीय घटना घटी। कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना अपनी सीट पर अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े और बेहोश हो गए। शोर सुनकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तुरंत उनके पास पहुंचे। स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति सहित अन्य सदस्य भी दौड़े। कुछ मिनट बाद एम्बुलेंस पहुंची और मंत्री को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद कार्यवाही करीब 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

कांग्रेस बोली – किसान का दर्द देखकर ही बेहोश हो गए मंत्री

विपक्ष ने तंज कसा कि शायद किसानों की तकलीफ सुनकर ही मंत्री की तबियत बिगड़ गई। कांग्रेस विधायकों ने सदन में भी हंगामा जारी रखा और किसानों के मुद्दों पर तत्काल चर्चा की मांग की।

Report By:
Monika