Dec 9, 2025
मध्यप्रदेश ने नक्सलवाद को दी अंतिम विदाई, लाल सलाम को कहा अलविदा : सीएम मोहन यादव
खजुराहो में आयोजित कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नक्सलवाद पर ऐतिहासिक बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश ने ‘लाल सलाम’ को हमेशा के लिए ‘अंतिम सलाम’ कह दिया है। प्रदेश अब पूरी तरह नक्सल-मुक्त हो चुका है।
नक्सलवाद का अंत, सुरक्षा में नया अध्याय
सीएम ने कहा कि कांग्रेस शासन में नक्सलियों ने चुने हुए जनप्रतिनिधि तक को नहीं बख्शा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी। आज मध्यप्रदेश नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त है।
बुंदेलखंड अब बनेगा रोजगार का हब
मुख्यमंत्री ने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र अब रोजगार की नई धरती बन रहा है। सागर इन्वेस्टर मीट के बाद खाद कारखाने लगे, आदिवर्त में अंतरराष्ट्रीय गुरुकुल मॉडल तैयार हुआ और केन-बेतवा लिंक परियोजना क्षेत्र में समृद्धि लाएगी।
पर्यटन को मिलेगा नया बल
पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों की संख्या बढ़ रही है और नई कैंटर सफारी सेवा शुरू होने से पर्यटकों को सुविधा मिलेगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर के पास पीपीपी मॉडल पर फाइव स्टार होटल बनेगा।
स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी कदम
कैबिनेट ने छतरपुर और दमोह मेडिकल कॉलेज में पदों की भर्ती को मंजूरी दी। अगले साल छतरपुर, दमोह, पन्ना और सतना में नए मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे, जिससे बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत होंगी।
कुल मिलाकर, मध्यप्रदेश नक्सलवाद से मुक्ति के साथ विकास के नए दौर में प्रवेश कर रहा है और बुंदेलखंड अब गरीबी व आतंक का नहीं, बल्कि समृद्धि और रोजगार का पर्याय बनेगा।







