Jul 16, 2020
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। राजधानी के शाहबाद डेयरी इलाके में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर 70 झुग्गियां जलकर राख हो गईं हैं। हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
शाहबाद में भड़की भयावह आग
उल्लेखनीय है कि बुधवार देर रात तकरीबन 11 बजकर 26 मिनट पर फायर डिपार्टमेंट को फोन पर सूचना मिली कि शाहबाद में भयावह आग भड़क गई है, आग तेजी से फैल रही है और झुग्गियों को अपनी जद में ले चुकी है, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम 26 गाड़ियों के साथ फ़ौरन मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शाहबाद में लगी आग पर लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात लगभग 2 बजे काबू पा लिया गया।
कूलिंग ऑपरेशन जारी
फिलहाल मौके पर कूलिंग ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि आग लगने से 70 झुग्गियां जलकर पूरी तरह राख हो गई हैं। हालांकि, राहत की बात है कि इस हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं मिली है। वहीं, आग लगने के पीछे की वजह अभी तक साफ़ नहीं हो पाई है। पुलिस यह पता करने में लगी है कि आखिर आग भड़की कैसे ?