Loading...
अभी-अभी:

विधायक विक्रमादित्य ने सदन में उठाया सामान्य वर्ग आयोग के गठन का मामला

image

Aug 10, 2021

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को हिमाचल विधानसभा सदन में सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण देने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग आयोग बनाने की मांग हो रही है। ये लोग मुख्यमंत्री से भी मिलना चाहते हैं। इस आयोग का गठन किया जाए, जिससे वे लोग अपनी आवाज को बुलंद कर सकें। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग आयोग का गठन होना चाहिए और इसके माध्यम से इस वर्ग के लोगों की समस्याओं का समाधान होगा।

 जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे मसलों में राजनीति की तलाश भी होती है, लेकिन बात मुद्दों को सुलझाने की होनी चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि आयोग के गठन का मामला सरकार के ध्यान में है। इस मुहिम से जुड़े सदस्यों को संयम रखना चाहिए। ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जो सही न हो। जयराम ठाकुर ने कहा कि सवर्ण वर्ग के सदस्य उनसे भी दो बार मिले हैं। उन्होंने माना है कि जायज मामले उठने चाहिए। देश में दो ही राज्य हैं, जहां इस आयोग का गठन हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इनसे आग्रह किया कि वे आंदोलन न करें और कहा कि उनकी बात सरकार के पास आ गई है। उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील विषय है।