Sep 19, 2018
विनोद शर्मा - प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विक्रांत भदौरिया के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने जमकर फायरिंग की, हालांकि इस दौरान कोई घटना तो नहीं हुई लेकिन समर्थकों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे हडकंप मच गया दरअसल विक्रांत भदौरिया के जन्मदिन पर उनके चहाने वालो ने ग्वालियर शहर मे 151 स्थानों पर केक कटवाए जाने का आयोजन रखा था, इसी क्रम में विक्रांत भदौरिया हजीरा क्षेत्र में रहने वाले अपने एक समर्थक के घर गए जहां उनके द्वारा केक काटे जाने के दौरान मौजूद समर्तको मे से कुछ समर्थकों ने खुशी में हर्ष लायसेंसी बंदूको से फायर शुरू कर दिए।
अचानक गोलियां चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग सकते में आ गए लेकिन जैसे ही पचा चला कि मामला जन्मदिन के समय पर हर्ष फायर करने का है तो लोग तो शांत हो गए लेकिन मौके पर मौजूद किसी ने हर्ष फाय़र का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही हडकंप मच गया।
इस मामले को लेकर विक्रांत मीडिया के सामने तो नही आए लेकिन उनका कहना है कि वो तो एक समर्थक के घर गए थे लेकिन जैसे ही उन्होने फायरिंग की आवाज सुनी तो उन्होने समर्थको को मना कर दिया साथ ही उनका कहना है कि उन्हे पता नही है कि गोलिया कौन चला रहा था। हालांकि इस घटनाक्रम को लेकर एसपी का कहना है कि उन्होने संबंधित थाना प्रभारी को समूचे मामले की जांच कर कार्यवाही करने को कहा है लेकिन। अब देखना .यह होगा कि क्या बीजेपी नेता के समर्थको पर पुलिस कोई कार्यवाही करती है या मामले को ठंडे बस्ते मे डाल दिया जाएगा