Loading...

कुलदीप यादव ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकार्ड, बने सबसे तेज स्पीनर

image

Sep 13, 2023

एशिया कप 2023 के सुपर फोर में भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली... अब टीम इंडिया सुपर फोर के अपने आखिरी मुकाबले में 15 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी... वहीं, फाइनल में पहुंचने के लिए अब श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टक्कर है... जो कि एक वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला होगा... दोनों में से हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी.... मंगलवार को भारत ने श्रीलंका के वनडे में लगातार 13 जीत का सिलसिला भी रोक दिया... तो वहीं कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की.... उन्होंने 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट झटके.... साथ ही श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लेने के साथ ही कुलदीप ने वनडे में 150 विकेट भी पूरे कर लिए... उन्होंने 88 मैचों में ऐसा किया... वह वनडे में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं... इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के अब्दुर रज्जाक के नाम था... ओवरऑल स्पिनर्स में कुलदीप चौथे नंबर पर हैं...